कलपुरजों का एक उपासक,
है यही कलयुगी लोभी मानव,
संवेदना से परे विचरता,
ना जीने सा जीवन जीता.
था कभी यह भी जीवन्त,
पर इच्छाएँ भी थी अनन्त.
बस धन-जन-शक्ति पाने में,
मिट गया यह आप मिटाने में.
मशीनों सा अब चलता है ,
दिल धड़कता नही खटकता है.
सोने की देह, हृदय पाषाण,
बस काया है , छूमन्तर प्राण,
खाली आखें मृत अतृप्त ,
पर फ़िर भी कहें हम संतृप्त .
है यही कलयुगी लोभी मानव,
संवेदना से परे विचरता,
ना जीने सा जीवन जीता.
था कभी यह भी जीवन्त,
पर इच्छाएँ भी थी अनन्त.
बस धन-जन-शक्ति पाने में,
मिट गया यह आप मिटाने में.
मशीनों सा अब चलता है ,
दिल धड़कता नही खटकता है.
सोने की देह, हृदय पाषाण,
बस काया है , छूमन्तर प्राण,
खाली आखें मृत अतृप्त ,
पर फ़िर भी कहें हम संतृप्त .